Friday, 30 March 2018

हनुमान चालीसा का पाठ



जो साधक विधिपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करते है उनको कभी भी धन या पैसों का अभाव नहीं रहता है.

- हनुमान चालीसा माँ दुर्गा की तरह शत्रुनाशक है.


- हनुमान चालीसा बुरी आत्माओं को दूर करता है. कितनी भी खतरनाक और बुरी आत्मा हो लेकिन हनुमान चालीसा से वो काबू में आती ही आती है और साधक को परेशान करना छोड़ देती है हमेशा के लिए.

- हनुमान चालीसा का प्रभाव शनि प्रकोप से भी साधक की रक्षा करता है.

- घर में या मिया बीवी में कोई अनबन चल रही हो और दूर न होकर बात बढती जा रही हो तो हनुमान जी की क्रपा से सब काबू में आ जाता है. बस विधि पूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ कीजिये.

No comments:

Post a Comment